Bihar

बिहार:अभिनेता सुशांत सिंह के फिल्म देखने के बाद 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…

Share

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बॉलीवुड से लेकर उनके प्रशंसक तक सभी सदम में हैं। इस बीच बिहार के नालंदा जिले से खबर आ रही है कि 10वीं के एक छात्र ने सुशांत सिंह की फिल्म देखने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये घटना नालंदा जिले के चण्डी थाना इलाके के लोदीपुर गांव की है।

इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के जाने का गम अभी कम ही नहीं हुआ था कि उनके परिवार में दूसरी घटना घट गई। लंबे समय से बीमार चल रही और रिश्ते में लगने वाली भाभी का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार थी  सोमवार रात मलडीहा गांव में उनका  निधन हो गया।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दूसरे दिन सोमवार को उनके गांव मलडीहा में मातमी माहौल रहा। घर के लोग शोक में डूबे हुए हैं। गांव के लोगों ने आगामी दिनों में होने वाले लगन को टाल दिया है। एक पड़ोसी के घर 17 जून को पुत्र की शादी तय थी। उसे भी टाल दिया गया।

सुशांत सिंह के घर बरामदे पर बैठे अभिनेता के चाचा राम किशोर सिंह, देव किशोर सिंह एवं चचेरे भाई पन्ना कुमार सिंह नम आखों से सुशांत को याद कर रहे थे। खबरें सुनने और पढ़ने के साथ उनकी आंखों से बरबस आंसू निकल रहे थे। सुशांत के भाई पन्ना कुमार ने बताया कि महज नौ बर्ष की आयु में उसने अपनी बहन की शादी में जमकर डांस किया था। उन्होंने बताया कि उस वक्त शादी समारोह में आये बुजुर्गों एवं अन्य लोगों ने उसकी प्रतिभा को देखते हुए कहा था कि यह बच्चा एक दिन अवश्य बड़े मुकाम को हासिल करेगा।

Input-Hindustan


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!