कोरोना महामारी के बीच बिहार में कब से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब…
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए फिलहाल बिहार में स्कूल खुलने के कोई आसार नहीं है। मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के गाइडलाइन पर राज्यभर के स्कूलों के बच्चों-शिक्षकों, अभिभावकों से स्कूलों के सुरक्षित संचालन को लेकर राय मांगी गयी थी। अबतक जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक बच्चों-अभिभावकों ने सुझाव दिया है कि अभी स्कूल नहीं खोले जाएं।
शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बच्चे राज्य और देश के भविष्य हैं। कोविद-19 का जो रुप हमारे सामने है उसमें बच्चों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार या शिक्षा विभाग कोई जोखिम नहीं ले सकता है। कुछ जिलों से सुझाव मिल गए हैं, शेष जिलों से भी राय आ रही है। सबको एकत्रित कर उनका महकमा उनकी समीक्षा करेगा। उसके बाद ही कोई मत गठित कर हम केन्द्र को इससे अवगत कराएंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा, लॉकडाउन से लेकर स्कूलबंदी तक और कोरोना संकट से उबरने के तमाम प्रयासों में राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुसरण किया है। स्कूलों, कालेजों, अन्य शैक्षिक संस्थानों के संचालन को लेकर भी केन्द्र सरकार का जो गाइडलाइन आएगा, हम उसी को लागू करेंगे। उन्होंने संभावना जतायी कि जुलाई अंत तक स्कूलों के संचालन को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है।
Input Hindustan