बिहार में सिपाही बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 से, यहां से डाउनलोड करें एडमिड कार्ड
बिहार गृह रक्षा वाहिनी में चालक सिपाही की बहाली के लिए 13 जून यानी शनिवार से ई-प्रवेश पत्र मिलने शुरू हो जाएंगे। केंद्रीय चयन पर्षदब(सिपाही भर्ती) की वेबसाइट से प्रवेश पत्र को डाउनलोड किया जा सकता है। बिहार गृह रक्षा वाहिनी में चालक सिपाही की बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 3 जुलाई से होगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिड कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
होमगार्ड में चालक सिपाही के 98 पदों के लिए दिसम्बर 2019 में लिखित परीक्षा हुई थी। 29 मई को इसका परिणाम घोषित करते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
3 जुलाई से इसका आयोजन गर्दनीबाग स्थित पटना हाईस्कूल मैदान में किया जाएगा। किसी कारणवश कोई अभ्यर्थी ई प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाता है तो 30 जून और 1 जुलाई को वह पर्षद के बैक हार्डिंग रोड स्थित कार्यालय से इसे प्राप्त कर सकता है।
बिहार में छठे चरण के नियोजन के तहत 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी अगले माह
Input-Hindustan