कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली जामा मस्जिद 30 जून तक के लिए बंद: शाही इमाम
नई दिल्ली: मुल्क और दारुल-हुकूमत दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए तारीखी जामा मस्जिद को जुमेरात को एक बार फिर बंद कर दिया गया है. मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने जुमेरात को कहा,”अवाम की राय और माहिरीन से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया गया है कि आज से लेकर 30 जून तक जामा मस्जिद में नमाज़ के लिए कोई अवामी जलसा नहीं होगा. सिर्फ कुछ लोग ही मस्जिद में दिन में पांचों वक्त की नमाज़ अदा करेंगे.”
बता दें दिल्ली में कोरोना को लेकर बहुत बुरे हालात हैं और अंदाज़ा लगाया है जा रहा है कि दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख के करीब कोरोना के मामले होने का अंदेशा है. बुध को दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के 5 लाख 32 हज़ार मामले होने का अंदाज़ा है और हमें 80 हज़ार बेड की ज़रूरत होगी.
https://twitter.com/ANI/status/1271038513081769984/photo/1
वहीं अगर मुल्क भर की बात करें तो गुज़िस्ता 24 घंटों में 9996 नए मामले आए, जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद 2,86,579 पहुंच गई है. जिनमें से 1,41,029 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 1,37,448 रह गई है. वहीं इस बीमारी से अब तक मरने वालों की कुल तादाद भी बढ़कर 8102 पहुंच गई है, जिनमें से 357 लोगों की मौत गुज़िश्ता 24 घंटों में सामने आई है.