सकरा एंव बरियारपुर मे शराब बरामद प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद की है ।हालांकि धंधेबाज पुलिस को देख कर भाग निकले ,दोनों जगहों पर मिली शराब के मामले में सकरा थाना में धंधेबाजो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है ।पहली घटना सकरा थाना के इटहा गांव के नजदीक तिरहुत नहर में 135 लीटर शराब को पुलिस ने बरामद की है ।
बताया जाता है कि वह शराब लौतन गांव के नंदला में छुपा कर रखी थी ।सकरा पुलिस ने लौतन निवासी पर प्राथमिकी दर्ज की है । वहीं बरियारपुर ओ पी के लोहरगामा गांव स्थित पोल्ट्री फॉर्म से 20 बोतल शराब पुलिस ने बरामद की है ।बरियारपुर पुलिस ने पोल्ट्री फॉर्म के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की है ।