सकरा में शहीद यात्री सोहन को सम्मान दिलाने को लेकर मुखिया ने उठाया मांग
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड के सकरा फरीदपुर पंचायत के मुखिया सतीश कुमार ने सकरा के शहीद यात्री सोहन लाल आजाद को बलिदान दिवस पर उचित सम्मान दिलाने की मांग उठाई है
सोहन लाल शहीद यात्रा दो बार पूरा करने पर मांग उठाई है । साथ ही मुखिया ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग के पदाधिकारी को पत्र भी भेजा है। कहा है कि वीर सपूतों के बलिदान दिवस के अवसर पर सकरा से 3500 सौ किलोमीटर की पदयात्रा और फिर 5500 सौ किलोमीटर की साइकिल शहीद यात्रा सोहन लाल आजाद ने की है। इन्हें उचित सम्मान सरकार और प्रशासन से दिलाया जाए।