कांटी नगर पंचायत के लोग सुविधा से हो रहे हैं वंचित,सरकार शीघ्र स्थिति दुरुस्त कराए: अजीत कुमार

Share

मुज़फ़्फ़रपुर-कांटी नगर पंचायत के लोग इन दिनों बेहद बदहाल स्थिति में हैं। उन्हें मूलभूत सुविधाओं से धीरे-धीरे वंचित किया जा रहा है। यहां के गरीब सुविधा पाने के बजाय शोषण का शिकार हो रहे हैं। उनका फरियाद कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। जो गंभीर चिंता का विषय है। सरकार व प्रशासन नगर पंचायत वासियों को शीघ्र मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएं नहीं तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाएगा।

उक्त बातें बुधवार कोरोना संकट पर चर्चा करने के लिए नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा आहूत बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत वासियों का कई स्तर पर शोषण हो रहा है । एक तरफ उन्हें सही ढंग से बिजली नहीं मिलती है । फिर भी शहरी दर पर उनसे विद्युत विपत्र वसूला जाता है। शहरी क्षेत्र में होने के कारण वहां के लोगों को जमीन खरीद बिक्री करने में भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। सड़क बिजली पानी का भी नगर पंचायत में घोर अभाव है। कांटी हाई स्कूल से बहादुरपुर घाट जाने वाली व एनएच 28 से सहनी टोला कोठीयां जाने वाली सड़क इसका स्पष्ट प्रमाण है। नल-जल योजना के तहत गरीबों को उपलब्ध कराए जाने वाले शुद्ध पे जल का स्थिति भी काफी दयनीय है। अभी तक इस योजना के लाभ से कई दलित व गरीब बस्ती वंचित है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के सभी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का प्रधानमंत्री का संकल्प भी पूरी तरह फेल है। आज भी सैकड़ों परिवार झोपड़ी में जीवन जीने पर विवश है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य योजनाओं के लाभ से सैकड़ों लोग वंचित हैं । उन्हें कोई सुनने को तैयार नहीं है, जो कि बेहद दुखद है।


उन्होंने कहा की सरकार नगर पंचायत का विस्तार करने की योजना बना रही है वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत के लोग बदहाल है । हम सरकार के इस योजना का पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने नौजवानों का आवाहन करते हुए कहा कि आप यदि हांथ पर हांथ धरे बैठे रहें तो आपका अधिकार छिन जाएगा । आप लड़ने को तैयार हो, हम आपका साथ देंगे। अजित कुमार ने कोरोना संक्रमित लोगों के बढ़ते संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों से कहा कि आप इस जानलेवा बीमारी से पूरी तरह सचेत रहें। साथ ही प्रभावितों को मदद करें नहीं तो स्थिति बिगड़ जाएगी।
नगर पंचायत के कोठियां तिवारी टोला, गोसाईंटोला एवं वार्ड नंबर 9 में संपन्न हुए बैठक की अध्यक्षता क्रमशः वार्ड पार्षद विनोद सहनी, वार्ड पार्षद उमेश सहनी, पूर्व वार्ड पार्षद श्री राम पांडे, वार्ड पार्षद शंकर महतो ने किया।
मौके पर बैठक को विजय राम, मुन्ना पासवान, सतनारायण पासवान, विकास सहनी, शत्रुघन सहनी, रामप्रवेश कुमार सहनी, विजय कुमार सहनी,राजेश कुमार भगत, जितेंद्र सहनी, दीपक भगत, रंजीत कुमार भगत, अनीश कुमार भगत, शशिकांत, भोलाराम, जितेंद्र ठाकुर, सिकंदर कुमार, चंदन राय, मुन्ना पंडित, सन्नी कुमार गुप्ता, आकाश ज्योति, रोहित गुप्ता, शिवम कुमार, रजनीश कुमार ,संजीव कुमार, उमेश कुमार भगत ,संजय कुमार, लक्ष्मण कुमार राम, गरीब नाथ महतो, अखिलेश कुमार, सौरभ कुमार ,मोहम्मद इरशाद, विकास कुमार एवं सौरभ कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!