Live चैट के दौरान फफक कर रो पड़ीं कैबिनेट मंत्री की बहू, Covid 19 से हैं पीड़ित
नई दिल्ली: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बहू मोहिना कुमारी फिलहाल कोरोना के खिलाफ जंग लग रही हैं। मोहिना ऋषिकेश के एम्स में कोविड 19 का इलाज करवा रही हैं। अस्पताल के कमरे में से ही लाइव चैट के दौरान केंद्रीय मंत्री की बहू ने अपने अनुभव शेयर किये। उनके मुताबिक इस बीमारी से जितनी शारीरिक तकलीफ नहीं होती, उससे कहीं अधिक मानसिक तनाव झेलना पड़ता है।
बता दें कि मोहिना कुमारी स्टार प्लस के मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम कर चुकीं हैं। फिलहाल सतपाल महाराज का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में है। परिवार के 21 लोग कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। बात मोहिना की करें तो वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। मोहिना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो दिल को छू लेने वाला है। मोहिना ने बीमारी को लेकर अपने अनुभव भी साझा किये।
मोहिना कुमारी दरअसल फैंस से लाइव चैट कर रही थीं। इसी दौरान उनके मित्र एक्टर गौरव वाधवा भी सेशन से जुड़ गए। फिर तो मोहिना अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाईं और फूट फूटकर रोने लगीं। हालांकि वाधवा ने जल्दी ही मोहिना को अपनी बातों से नॉर्मल कर लिया। मोहिना ने चैट सेशन के दौरान काफी अहम बातें साझा कीं। उनके मुताबिक कोरोना वायरस डिटेक्ट होने के बाद डरने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि खुद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी अमृता रावत, बेटा सुयश रावत, बहू मोहिना, आराध्या, साथ ही घर का पांच साला का बेटा भी कोरोना से पीड़ित है। सबसे हैरानी की बात ये कि सतपाल महाराज के अलावा घर में काम करने वाले 17 स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।