लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में सीएम नीतीश पर साधा निशाना, बताया रणछोड़ मुख्यमंत्री
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन पर व्यंग्य किया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से सीएम को लेकर ‘बूझो तो जानो’ नाम से एक पहेली बनाई है।
राजद प्रमुख ने लोगों से पूछा है कि बताएं कि किस प्रदेश का मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? फिर अपने परिचित पुराने अंदाज में भोजपुरी में कहा है कि ‘कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुख्यमंत्री जनता के बीच मझधार में छोड़ के भाग गऽइल’। उन्होंने सीएम को रणछोड़ बताते हुए कहा है कि ‘ई रणछोड़ के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिलजुल के लऽ’।
बूझो तो जाने?
किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है?
कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मँझधार में छोड़ के भाग गऽइल
ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 8, 2020
तेजस्वी का आरोप- स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार और विस्तार संबंधी सवालों पर सीएम चुप
उधर लालू प्रसाद के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य में कोरोना की जांच अब भी धीमी गति से हो रही है। इसी के साथ राज्य में कोरोना के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना प्रभावितों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ रही है। संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि 12.60 करोड़ जनसंख्या वाले प्रदेश में विगत 3 महीने में 1 लाख से भी कम टेस्ट क्यों हुए हैं? स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार और विस्तार संबंधी सवालों पर सीएम चुप्पी क्यों साध लेते हैं? कई बार पूछने के बाद भी वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, कोरोना समर्पित अस्पतालों, जांचकेंद्रों का विस्तारीकरण आदि की वस्तुस्थिति से अवगत नहीं कराया जा रहा है, लेकिन आप जवाब नहीं देते। आरोप लगाया है कि सरकार इस मामले में फेल है।
Input-Hindustan