Bihar

लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में सीएम नीतीश पर साधा निशाना, बताया रणछोड़ मुख्यमंत्री

Share

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन पर व्यंग्य किया है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से सीएम को लेकर ‘बूझो तो जानो’ नाम से एक पहेली बनाई है। 
 

राजद प्रमुख ने लोगों से पूछा है कि बताएं कि किस प्रदेश का मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? फिर अपने परिचित पुराने अंदाज में भोजपुरी में कहा है कि ‘कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुख्यमंत्री जनता के बीच मझधार में छोड़ के भाग गऽइल’। उन्होंने सीएम को रणछोड़ बताते हुए कहा है कि ‘ई रणछोड़ के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिलजुल के लऽ’।

तेजस्वी का आरोप- स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार और विस्तार संबंधी सवालों पर सीएम चुप
उधर लालू प्रसाद के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य में कोरोना की जांच अब भी धीमी गति से हो रही है। इसी के साथ राज्य में कोरोना के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना प्रभावितों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ रही है। संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि 12.60 करोड़ जनसंख्या वाले प्रदेश में विगत 3 महीने में 1 लाख से भी कम टेस्ट क्यों हुए हैं? स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार और विस्तार संबंधी सवालों पर सीएम चुप्पी क्यों साध लेते हैं? कई बार पूछने के बाद भी वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, कोरोना समर्पित अस्पतालों, जांचकेंद्रों का विस्तारीकरण आदि की वस्तुस्थिति से अवगत नहीं कराया जा रहा है, लेकिन आप जवाब नहीं देते। आरोप लगाया है कि सरकार इस मामले में फेल है।

Input-Hindustan


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!