मुशहरी में होमगार्ड जवान के बंदूक से धोखे में हुआ फायर,कोई हताहत नही
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मुशहरी थाना इलाके के बैकटपुर चौक पर बड़ी घटना उस वक्त टल गई जब होमगार्ड जवान का हथियार धोखे से जमीन पर गिर गया और हथियार जमीन पर गिरते ही गोली फायर हो गया ।महज संजोग ही था की गोली किसी व्यक्ति को नहीं लगी और एक दुकान में रखे बर्तन से जा टकराई ।
गोली की आवाज सुनकर काफी संख्या में आसपास के लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई तथा लोगो ने हंगामा करना शुरू कर दिया । इधर मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा लोगो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया ।
वही होमगार्ड जवान को थाना ले जाया गया । स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुकान के निकट बैठे एक शख्स को झटका लगा है तथा आंशिक रूप से वह जख्मी हो गया है । वही इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि हमोगार्ड का जवान उम्रदराज है तथा आसपास के लोगो की सुरक्षा के लिए ही उसकी तैनाती बैकटपुर चौक पर की गई थी ,इसी बीच आज धोखे से उसका राइफल गिर गया और मिसफायर हो गया ।
लेकिन राहत वाली बात यह है कि गोली किसी व्यक्ति को नही लगी है । जानकारी के बाद मौके पर खुद गए थे तथा लोगो से बातचीत किया हूँ । वही मामले की जानकारी के बाद बोचहां विधानसभा क्षेत्र की विधायिका बेबी कुमारी भी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली है ।