मुजफ्फरपुर में बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े वकील को मारी गोली..
मुजफ्फरपुर: जिले में बेखौफ अप’राधियो का आ’तंक जारी है प्रतिदिन कही न कही आप’राधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है और पुलिस अपराधियो पर नकेल कसने में असफल साबित हो रही है,
आज एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ बाइक सवार अप’राधियो ने अधिवक्ता नीरज कुमार सिंह को गो’ली मारकर घा’यल कर दिया और हथि’यार लहराते हुए फ’रार हो गए,घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी,जिसके बाद स्थानीय लोगो ने आनन फानन में इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहा घायल अधिवक्ता का इलाज अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।
घटना के संबंध में घायल अधिवक्ता नीरज ने बताया कि आज सुबह से एक व्यक्ति का फोन आ रहा था कि एक केस में मदद करने की बात कह रहा था, जिसके बाद वह अपने घर से कोर्ट के निकला, जैसे ही वह खबरा डीएवी स्कूल के पास पहुँचे उसी क्रम में एक बाइक सवार दो अपराधियो ने उनपर फाय’रिंग कर दिया,इस घटना में उनके सीने पर एक गो’ली लगी और वह बेहोश हो गए जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से वह अस्पताल तक पहुँचे।
इधर घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी नीरज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई,सिटी एसपी ने घायल से भी अस्पताल पहुँच कर घटना की जानकारी ली,और बताया कि घायल से पूछताछ के क्रम में ये मामला सामने आया है कि बाइक सवार अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया है आस पास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है,जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर अप’राधी को बख्सा नही जाएगा।