सकरा में आज फिर अज्ञात ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति हुई मौत, एक सप्ताह के भीतर सकरा में अब तक पांच व्यक्ति की हुई मौत
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र से फिर एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है ।
मुज़फ़्फ़रपुर- समस्तीपुर रेलखंड के सिहो रेलवे स्टेशन के समीप देर रात अज्ञात ट्रेन के कटने से एक युवक की मौत हो गई ।
मृत युवक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बघनगरी पंचायत निवासी स्वर्गिय भुपनेश्वर मिश्रा के 35 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार उर्फ पिट्टू कुमार के रूप में हुई हैं ।
मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है । वहीं घटना के बाद बाद गांव के आस – पास के लोग की भीड़ जुट गई।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया हालांकि मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और अपने कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए।।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शिओं ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण शनिवार के दिन 1:00 बजे से ही अपने घर से लापता था ।बीते एक सप्ताह के भीतर सकरा में अब तक पांच व्यक्ति की मौत हो चुकी है ।
✍️✍️ vikash mishra