समस्तीपुर: 48 घंटे बाद भी डूबे सूरज को नहीं खोज सके गोताखोर
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- लगभग 48 घंटे बीतने को है। कितु अब भी सूरज का कोई अता- पता नहीं चल पाया है। मोहिउद्दीननगर में सोमवार को पतसिया गंगा तट पर उस वक्त गहरे पानी में चला गया था जब वह अपने दादा हरिहर पंडित के अंतिम संस्कार के बाद तिलांजलि दे रहा था।
घटना के बाद से ही प्रशासनिक स्तर पर बाढ़, मोहिउद्दीननगर एवं बछवाड़ा से आए गोताखोरों ने देर रात्रि तक सूरज को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया, कितु गंगा की तेज धारा के कारण कोई अता-पता नहीं चल पाया।
बतातें चलें कि 16 वर्षीय सुरज कुमार महमदीपुर के संजय पंडित का पुत्र था। जो अपने बाबा हरिहर पंडित के दाह संस्कार में गंगा तट पर गया था। इसी वक्त वह गंगा के गहरे पानी में समाहित हो गया था। राजेश कुमार सिंह ने स्वजनों को सांत्वना देते शोक संवेदना प्रकट की है।