National

घर वाले कर रहे थे बारात के स्वागत की तैयारी, दुल्हन को फिल्मी स्टाइल में ले उड़ा प्रेमी

Share

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार को शादी से चंद घंटे पहले दुल्हन को लेकर उसका प्रेमी और एक दोस्त बाइक से फरार हो गए। मामला शहर के लोहता का है।

बताया जाता है कि युवती के पिता ने विरोध किया तो उन्हें असलहा दिखाकर पैर पीछे खींचने पर मजबूर कर दिया। पिता की शिकायत पर प्रयागराज के एक युवक समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, लोहता के केराकतपुर गांव में एक युवती की शुक्रवार को शादी थी। घर में शादी की तैयारियां जोरशोर से चल रही थीं। घरों में खुशी का महौल था। साथ मंडप सज चुका था।

लॉकडाउन के कारण दोपहर में ही बारात आने वाली थी। घर में बारात आने से पहले वाली रस्में निभाई जा रही थीं। इसी बीच सुबह करीब नौ बजे युवती का प्रेमी अपने दोस्त के साथ पहुंच गया। उसने फोन कर युवती को ग्राम पंचायत भवन के बाहर बुलाया। फिर युवक से मिलने युवती पहुंची तो उसके पीछे पीछे उसके पिता भी पहुंच गए।

पिता ने दोनों के मिलने का विरोध किया। इस पर युवक ने असलहे से पिता को धमकाया और युवती को अपने साथ लेकर फरार हो गया। बारात आने से चंद घंटे पहले हुई घटना से खलबली मच गई। युवती के पिता ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

पिता की शिकायत के बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन के बाद युवती के मां-बाप को तहरीर देने के लिए थाने बुलाया। युवती के पिता ने प्रयागराज के एक रिश्तेदार और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बेटी के अपहरण और जान से मारने की तहरीर दी है। वहीं, पुलिस के अनुसार युवती के अपनी मर्जी से युवकों के साथ जाने की गांव वाले कह रहे हैं।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!