VIDEO : टिकटॉक स्टार व हरियाणा BJP नेता सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी सचिव की चप्पल से की पिटाई
चंडीगढ : टिकटॉक स्टार और हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने पुलिस के सामने ही मार्केट कमेटी सचिव की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। अपने टिकटॉक वीडियोज की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली फोगाट इस घटना के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने सचिव पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार, सोनाली फोगाट शुक्रवार सुबह अपने समर्थकों के साथ हिसार की बालसमंद अनाज मंडी का दौरा करने पहुंची थीं। इस दौरान हिसार मार्केट कमेटी भी वहां मौजूद थे।
Tik tok star and bjp candidate from Hisar Sonali phogat beats up an official – accuses him of using bad language against her . pic.twitter.com/kqVQ7RS30C
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) June 5, 2020
आरोप है कि ग्रामीणों द्वारा शिकायतें बताने पर जब सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी सचिव से इस पर जवाब मांगा तो उन्होंने सोनाली से अभद्रता करते हुए कुछ अपशब्द कह दिए। इससे नाराज होकर सोनाली के समर्थकों ने सचिव से हाथापाई की और सोनाली ने उन्हें चप्पलों से जमकर पीटा।
ज्ञात हो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में आदमपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को निवर्तमान विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई के हाथों 29,471 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
सोनाली मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली हैं। अपने करियर के शुरुआती दौर में हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग का काम करने वाली सोनाली करीब सात-आठ साल से भाजपा में शामिल हैं। वर्तमान में वह भाजपा महिला मोर्चा की नेशनल वर्किंग कमेटी से जुड़ी हुई हैं।
इसके साथ ही सोनाली फोगाट टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हर दिन वह अपने वीडियोज वह टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं। सोनाली फोगाट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें टिकटॉक पर लाखों लोग फॉलो करते हैं।