विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया संदेश..
मुजफ्फरपुर/ बंदरा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा संस्कृति संगठन बंदरा एवं सामाजिक ज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को पौधरोपण किया गया। संगठन के अध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के पियर ब्रह्मस्थान परिसर व रामपुरदयाल के मछहा रण पर फलदार आम के पौधे लगाए गए।
इस मौके पर धीरज ने बताया कि जिस तरह से गंगा समेत विभिन्न नदियां लॉकडाउन में अप्रत्याशित रूप से स्वच्छ हुई है। खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी हवा भी साफ होकर बेहतर की श्रेणी में आ गई है। शहर से लेकर गांव तक की आबोहवा बदल गयी है। विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति का इससे बेहतर कोई तोहफा नहीं, लेकिन अब हम सबके सामने इसे सहेजने की चुनौती है। मौके पर धीरज कुमार, राजीव रंजन, रतन रंजन, चंदन कुमार, प्रेमशंकर, राकेश कुमार, सचिन कुमार, सौरभ कुमार, टिंकू कुमार, आशिक, राहुल, गोलू, कुंदन, मो कुर्बान समेत कई अन्य मौजूद थे।