साहेबगंज में विश्व पर्यावरण दिवस पर युवा संघर्ष शक्ति के द्वारा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने को लेकर किया गया पौधरोपण
मुज़फ़्फ़रपुर : साहेबगंज प्रखंड के राजेपुर स्थित मलंग स्थान के पास विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजेपुर युवा संघर्ष शक्ति संगठन के द्वारा उक्त युवा संघर्ष शक्ति के संयोजक सरोज कुमार के नेतृत्व में नीम,पीपल,आम,सागवान समेत 10 पौधा लगाया गया। वहीं सरोज कुमार ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने को लेकर आम लोगों से भी पौधा लगाने की अपील की है। इस मौके पर युवा संघर्ष शक्ति के कार्यकर्ता प्रियरंजन कुमार, संदीप कुमार, मनोज कुमार, राजकिशोर कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
साहेबगंज से अमन भारती की रिपोर्ट