National

पत्नी ने पति की काटी गर्दन ,लाश को घर में गाड़ थाने पहुंच बयां की खौफनाक कहानी

Share

जयपुर : राजस्थान में एक 28 साल की महिला ने अपनी नाबालिग बहन के साथ रेप करने के चलते अपने पति की हत्या कर दी है। महिला को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा गुरुवार को इस हादसे की सूचना दी गई है। वारदात को 1 और 2 जून की अंधेरी रात में इस वाक्ये को अंजाम दिया गया।

हत्या के बाद पत्नी शव घसीट कर झोंपड़ी के पीछे ले गई। गड्‌ढ़ा खोदकर शव उसमें दफना दिया। इसके बाद पत्नी खुद पैदल चलकर लोसल थाने में पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि मैं अपने पति को मार कर आई हूं। इसके बाद महिला को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। यहां हत्या का राज खुला। सीओ सिटी वंदिता राणा ने बताया कि लोसल ब्लॉक के भैरुंपुरा जागीर में सोमवार की रात युवक ने अपनी आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग साली से ज्यादती की। इस पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ।

पुलिस ने कहा, “महिला ने अपने बयान में कहा है कि वह गर्भवती थी इसलिए अपनी 15 साल की बहन को अपने यहां लेकर आई थी ताकि डिलीवरी के बाद उसकी बहन कामकाज में हाथ बंटा सकें। हालांकि जब उसके पति ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया, तो महिला इस घटना से काफी दुखी हो गई थी और गुस्से में आकर उसने एक कुल्हाड़ी से उस पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।”

धोद पुलिस स्टेशन के एसएचओ अमित कुमार नागोरा ने बताया, “उसे गुरुवार को स्थानीय अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।”

नागोरा ने आगे कहा कि आरोपी के शव को मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!