मुजफ्फरपुर: सकरा में भाई की हत्या करने के मामले में पिता व पुत्र को भेजा गया जेल
मुज़फ़्फ़रपुर जिले की सकरा थाना क्षेत्र के इटहां मानिकपुर गांव में जमीनी विवाद में भाई को दाब से काटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार पिता व पुत्र को सकरा पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया है।
भाई की हत्या कर बाइक से बोरा में शव को बंद कर अज्ञात स्थान फेंकने जाने के क्रम में पकड़ाए सकलदेव राय और प्रमोद कुमार राय को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पिता व पुत्र पर भाई बाबू लाल राय की हत्या करने के आरोप में बड़े भाई उपेन्द्र राय ने थाने में मामला दर्ज करायी है। सकरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हत्या कांड में गिरफ्तार पिता और पुत्र को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।