विद्यार्थी को किया गया सम्मानित एवं युवाओं ने लिया शपथ …
आज द विलेज केयर फाउंडेशन के तत्वधान में सरमस्तपुर पंचायत केइंटरमीडिएट एवं मैट्रिक-कूलेंट विद्यार्थी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना परीक्षा वर्ष 2020 मैं सर्वोच्च अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट सफलता अर्जित किया है।
सरमस्तपुर पंचायत के मैट्रिक के टॉप 3 छात्र एवं छात्राओं को और इंटर में टॉप 3 छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। जो निम्न प्रकार है साक्षी कुमारी, रौशन कुमार, अकरम कादरी, राहुल कुमार, प्रिया ज्योति, जुनैद अहमद ।
सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सम्मान समारोह किया गया। वहीं सभी को सम्मान पत्र भी दिया गया। जिसमें द विलेज केयर फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार मुख्य अतिथि रहे सकरा के भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार कुशवाहा ( पूर्वी ) विशिष्ट अतिथि रहे मुजफ्फरपुर जिले के भाजपा प्रवक्ता रविकांत सिन्हा एवं सरमस्तपुर पंचायत के सरपंच सुशील कुमार भी मौजूद रहे। आतीथीओ ने कहा की सभी छात्र एवं छात्राओं का भविष्य उज्जवल होने की कामना करते हैं एवं विभिन्न प्रकार के सवालों को लेकर बातचीत हुई और आगे भविष्य में होने वाली विभिन्न परेशानियों से सभी छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराएं।
साथ ही साथ सरमस्तपुर के कई युवाओं ने शपथ लिया की बिना किसी भेदभाव के हमेशा सभी ग्रामवासियों के अधिकारों का सरक्षण एवं संवर्धन करेंगे तथा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से, कृत्यों, शब्दों अथवा कर्मो से किसी के मानव अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे। इस मौके पर रौशन कुमार, सुमित कुमार, उमा शंकर, कुमार पिंटू कुमार, दिव्य प्रकाश, सुनील कुमार, सोनू कुमार निगम इत्यादि मौजूद रहे ।