पटना में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 6 आरोपियों में से चार गिरफ्तार, दो फरार
पटना: बिहार की राजधानी पटना का राजीव नगर इलाके में नाबालिक लड़की से हुई गैंगरेप की घटना ने पूरे पुलिस महकमे पर सवाल खड़ा कर शर्मसार कर दिया है. दरअसल, पूरा मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की से छह दरिंदो ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बताते चलें कि नेपाल की रहने वाली नाबालिग लड़की की बड़ी बहन राजीव नगर इलाके में रहती है. अपार्टमेंट के अलग-अलग फ्लैट्स में जाकर घरेलू काम करती है. जबकि पीड़िता का जीजा सब्जी बेचता है. पीड़िता की बहन गर्भवती होने की वजह से कुछ दिनों पहले ही मदद के लिए नेपाल से पटना बुलाया था.
घर की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण पीड़ित लड़की उन फ्लैट्स में जाकर घरेलू काम भी कर रही थी, जहां उसकी बड़ी बहन काम करने जाया करती थी. पीड़ित लड़की ने बयान में पुलिस को बताया की रौशन और विकास नाम के दो लड़के उसका पिछले दो दिनों से पीछा करते थे. शाम को जब वो काम निपटा बहन के घर जब वापस जाती थी.
रविवार की शाम आरोपियों ने लड़की को अपने ठिकाने पर ले जाकर बारी-बारी से उसका रेप किया और सभी फरार हो गए.
वही महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर तीन लोगों पर नामजद और अन्य तीन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमे चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया और अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायगा और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. मेडकिल रिपोर्ट के आधार पर आगे की अनुसंधान की जाएगी.
शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद कहीं न कही पटना पुलिस पर के गश्ती पर भी सवाल उठ रहा है. अनलॉक 1 की शुरुआत होते ही पटना के सड़कों पर पुलिस की गश्ती में कमी हो गई, जिसके कारण चोरी, लूट, हत्या, गैंगरेप जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी होने लगी है.
अब सवाल यह है की इस घटना में शामिल पुलिस चार आरोपियो की गिरफ्तार कर भले ही पीठ थपथपा रही है, लेकिन इस गैंगरेप की घटना से एक बार फिर से पटना पुलिस पर सवाल जरूर खड़ा हो गया है.
Input-Zee Bihar