मुज़फ़्फ़रपुर: सकरा में पारिवारिक विवाद में युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
मुज़फ़्फ़रपुर: सकरा में ट्रेन से कटकर खुदकुशी का दर्दनाक मामला सामने आया है।
मामला मुज़फ़्फ़रपुर- समस्तीपुर रेलमार्ग के सिहो रेलवे स्टेशन से चंद मीटर की दूरी पर मंगलवार की सुबह करीब 9 :30 बजे एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद में ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजनों ने शव को अपने कब्ज़े में लिया । वही जीआरपी को सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँच कर मामला दर्ज कर के जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रामपुर कृष्ण पंचायत के महम्मदपुर कंठ गांव के स्व रविन्द्र चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है।
पंचायत के मुखिया पति पंकज ठाकुर ने बताया कि कई दिनों से उनके अपने भाई में विवाद होते आ रहा था ।