National

5 दिन पहले हुई लवमैरिज का दर्दनाक अंत, बंद कमरे में फंदे पर झूली पत्नी तो पति ने …..

Share

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में एक खौफनाक मामला सामने आया है। दरअसल यहां पांच दिन पहले शादी के बंधन में बंधने वाले कपल ने सुसाइड कर लिया है।परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पत्नी की फंदे लटका देख पति से रहा नहीं गया जिससे उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

क्या है मामला ?
मिल रही जानकारी के अनुसार आरती और मंजीत ने बीते 27 मई को ही शादी की थी। दोनों की यह लवमैरिज थी। दोनों शादी के बाद खुश थे। मृतका आरती ने अपनी सेल्फी भी ले रखी थी। जिसमें उसके हाथों पर रची मेहंदी भी दिख रही है। मंजीत जहां दिल्ली हाईकोर्ट में क्लर्क के पद पर तैनात था। घरवालों की मानें तो दोनों के बीच रविवार को कहासुनी हुई थी। सोमवार सुबह करीब 7 बजे जब आरती अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई। आरती ने दरवाजा नहीं खोला तो हमने जोर से गेट को खटखटाया। लेकिन फिर भी कोई हलचल नहीं हुई तो हमने दरवाजा तोड़ दिया तो देखा आरती फंदे से लटकी हुई थी। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। आरती ने फंदा लगाकर जान दे दी, इसके बाद पति ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया।

एक साथ हुआ कपल का अंतिम संस्कार

शहर के मयूर विहार में शादी के 5 दिन बाद आत्महत्या करने वाले नवदंपति का अंतिम संस्कार सोमवार शाम को महलाना चौक के पास शमशान भूमि में एक साथ किया। मंजीत की पत्नी आरती गांव पिनाना की रहने वाली है। हाल में इंडियन कॉलोनी में परिवार के साथ रह रही थी। आरती ने एमए व बीएड की पढ़ाई कर रखी थी। अध्यापक पात्रता परीक्षा भी पास कर रखी थी। अब सरकारी जॉब के लिए कोचिंग ले रही थी।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!