हार्दिक पांड्या शादी से पहले बनने जा रहे हैं पिता, मंगेतर नताशा हुईं प्रेग्नेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने फैंस को चौंकाने के लिए जाने जाते हैं। इस साल पहली जनवरी को अपनी सगाई की खबर देकर सबको चौंकाने वाले हार्दिक ने रविवार को एक और ऐसी की खबर दी है। भारतीय ऑलराउंडर शादी से पहले पिता बनने जा रहे हैं। हार्दिक ने इस बात की जानकारी दी है कि उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक प्रेग्नेंट हैं।
रविवार को हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर मंगेतर के प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस के साथ साझा की। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए संदेश लिखा जिसमें इस बात की जानकारी दी कि उनकी मंगेतर प्रेग्नेंट हैं।
हार्दिक ने लिखा, नताशा और मैंने एक बहुत ही खूबसूरत यात्रा तय की है और अब इसे और भी बेहतर करने जा रहे हैं। आज हम अपनी एक नई जिंदगी में एक नए जीवन का बहुत जल्दी स्वागत करने को उत्साहित हैं। हम अपनी जिंदगी के इस नए फेज को लेकर काफी रोमांचित हो रहे हैं आप सभी की शुभेक्षा और शुभकामनाएं की कामना करते हैं।
हार्दिक ने इसी साल पहली जनवरी को ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस को सगाई की जानकारी दी थी। उन्होंने बॉलीवुड स्टाइल में लहरों को बीच मॉडल को शादी के लिए प्रपोज किया था। कमाल की बात है कि इस बारे में उनके माता पिता को भी कोई खबर नहीं थी। इस खास मौके पर उनके भाई क्रुणाल पांड्या और कुछ खास दोस्त उनके साथ मौजूद थे।