हरियाणा कैडर की IAS रानी नागर पर हमला, बहन हुई चोटिल, ट्विटर पर शेयर किया दर्द
हरियाणा कैडर की आईएस अफसर रानी नागर उनकी बहन पर लोहे की रॉड से हमला किया गया है। दोनों पर हमले का यह मामला शनिवार शाम रात नौ से दस बजे के बीच हुआ है। हलांकि इस हमले में रानी नागर बाल बाल बच गई है, लेकिन उनकी बहन को पैर में चोटें आई हैं और वह चलने फिरने में असमर्थ हैं। इस बात की जानकारी खुद रानी नागर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। दोनों पर हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने गाजियाबाद स्थित घर के बाहर खड़ी थीं। उन्होंने ट्वीट में अपने पर हुए हमले के वक्त का भी जिक्र किया है।
लोहे की रॉड से हमला किया जिससे मेरी बहिन रीमानागर के पैर में बहुत चोट आयी।मेरी बहिन रीमानागर पैर से चलने में अभी असमर्थ हो गयी हैं।उनके पैर में नील भी पड़ गये हैं।मेरी बहिन रीमानागर के चोट लगे पैर की तस्वीरें संलग्न।उस व्यक्ति के घर व उस घर के बाहर खड़ी गाड़ी की वीडियो भी संलग्न। pic.twitter.com/sxs1hKAc48
— Ias Rani Nagar (@ias_raninagar) May 30, 2020
रानी ने ट्वीट कर दी हमले की जानकारी
रानी नागर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 30 मई 2020 को रात लगभग 09 बजे से 10 बजे के बीच में मैं और मेरी बहन रीमा नागर अपने गाजियाबाद स्थित घर के गेट पर खड़े थे। इसी दौरान एक व्यक्ति हमारे घर के गेट पर आया और उसने मेरे सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। लोहे की रॉड का वार अपने सिर पर आते देख मैने भागकर अपनी जान बचाई। इसके तुरन्त बाद उस व्यक्ति ने मेरी बहन रीमा नागर के पैर में लोहे की रॉड से हमला किया। हमला करने वाला व्यक्ति गाजियाबाद के ही मकान नम्बर बी-96 न्यू पंचवटी कालोनी का रहने वाला है।
कौन हैं रानी नागर
रानी नागर मूलत : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली हैं। वे हरियाणा कैडर की 2014 बैच की आईएएस अफसर हैं। अप उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उनका इस्तीफा नामंजूर हो गया था। दरअसल बीते अप्रैल महीने में उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने बहन रीमा नागर और खुद की जान को खतरा बताते हुए एक मुकदमा संख्या का जिक्र किया था। वीडियो में उन्होंने बताया था कि वो दिसंबर 2019 से बहन के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर-6 स्थित यूटी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 311 में किराए पर रह रही हैं। इसे लेकर लोगों से अपील की थी कि अगर उनके साथ कोई घटना होती है तो उनके मुकदमा संख्या के आधार पर पता लगाया जाए।