कल से 200 पैसेंजर ट्रेन शुरू, 1.45 लाख से ज्यादा लोग करेंगे यात्रा- देखे पूरे ट्रेन का लिस्ट….
देश में कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. 1 जून से इंडियन रेलवे भी 200 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग 21 मई से शुरू हो गई थी. 22 मई से रेलवे ने बुकिंग ऑनलाइन के साथ-साथ रिजर्वेशन काउंटरों के माध्यम से भी उपलब्ध कराई थी. अब रेलवे ने इस बात की जानकारी दी है कि महीनों पैसेंजर सेवा बंद रहने के बाद 1 जून को कितने लोग यात्रा करने वाले हैं.
रेल मंत्रालय ने बताया है कि 1 जून को 1.45 लाख से ज्यादा लोग यात्रा करेंगे. मंत्रालय ने कहा कि 31 मई की सुबह 9 बजे तक यात्रियों की कुल बुकिंग 25,82,671 थी. साथ ही रेलवे ने बताया है कि झारखंड, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र ने इन ट्रेनों को चलाने पर कुछ आपत्ति जताई हैं, जिस पर चर्चा जारी है.
दिल्ली के स्टेशनों का एंट्री-एग्जिट प्लान
1 जून से ट्रेन सेवा शुरू होने के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के तीन स्टेशनों का एंट्री और एग्जिट प्लान जारी किया गया है. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, दिल्ली जंक्शन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्रवेश और निकास योजना जारी की है.
सिर्फ कंफर्म और RAC टिकट वालों को ही स्टेशन में अंदर जाने की इजाजत मिलेगी. साथ ही रेलवे ने कहा है कि लोग खाना और पानी घर से ही लाएं. साथ ही यात्रियों को हल्के लगेज के साथ यात्रा करने की सलाह दी गई है. रेलवे ने साफ किया है कि ट्रेन में बिछाने के लिए चादर नहीं दी जाएगी.