दर्दनाक हादसा: Tik Tok बनाते वक्त गंगा में डूबा एक बच्चा, बचाने गए 4 बच्चों की भी मौत

Share

वाराणसी:उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. गंगा नदी में स्नान करने के लिए गए 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. ये सभी बच्चे मजदूर परिवार के थे. बच्चों की गंगा में डूबने से हुई मौत के बाद पूरा इलाका गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह हादसा वाराणसी (Varanasi) के रामनगर इलाके में हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को नदी से बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह यह बच्चे गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे. गंगा में नहाने के दौरान ये बच्चे टिक-टॉक वीडियो बना रहे थे. तभी एक बच्चा गंगा नदी में डूबने लगा. उसी को बचाने के लिए बाकी बच्चे भी गंगा के पानी के गहराई में गए और सभी काल के गाल में समा गए. अन्य बच्चों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. गोताखोरों को भी बुलाया गया था, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी है.

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की. काफी छानबीन के बाद बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया. वाराणसी के डिप्टी एसपी ने News Nation से बातचीत में बताया की एक बच्चा जो सबसे छोटा था, वो डूबने लगा और उसे बचाने में बाकी बच्चे डूब गए. उन्होंने बताया कि जिन परिवार के बच्चे काल के गाल में समाए, वो सभी मजदूर वर्ग के थे. वहीं रामनगर जिला पंचायत के चेयरमैन ने कहा कि बेहद दुखद है और हम सभी उनकी मदद के लिए आगे आएंगे.
Input-Newsnation


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!