प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद आएंगे मुजफ्फरपुर
अभिनेता के मुजफ्फरपुर आने के ट्वीट से युवाओं में उत्साह
अमरेश कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर/बंदरा : लॉकडाउन में फंसे हजारों प्रवासियों के मददगार अभिनेता सोनू सूद मुजफ्फरपुर आएंगे। उन्होंने इसकी जानकारी युवा संस्कृति संगठन के अध्यक्ष एवं बंदरा प्रखंड के रामपुरदयाल निवासी धीरज कुमार को ट्वीटर के जबाबी मैसेज के द्वारा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन में महाराष्ट्र में फंसे मजदूरों को बस का इंतजाम कर उन्हें घर पहुँचाने वाले अभिनेता के इस कार्य से प्रेरित होकर धीरज ने सोनू सूद को ट्वीट किया था। जिसमे लॉकडाउन समापन के बाद साइकिल चलाकर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर कर, उनसे अनुमति मांगी थी।
इस ट्वीट के रिप्लाई में सोनू सूद ने जवाब दिया है कि “साइकिल चलाने का और पैदल चलने का समय गया मेरे दोस्त, अब मैं आपके पास आऊँगा और तुम मुझे साइकिल पर बिठाकर पूरा मुजफ्फरपुर घुमाना”। सोनू सूद के इस जवाबी मैसेज से नवयुवकों में खुशी का माहौल है। सभी इनके आने का इंतजार कर रहे है। अब देखना है कि सोनू कब मुजफ्फरपुर आते है। मगर एक बात तो तय है कि कोरोना वायरस ने इस विलेन को लोगो के दिल मे सुपर स्टार बना दिया है।