Muzaffarpur

प्रवासियों से मारपीट व भोजन बंद करने का आरोप, केस

Share

सकरा:प्रखंड के सुस्ता मोहम्मदपुर मेला परिसर के पास स्थित मध्य विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों से मारपीट करने और भोजन बंद करने के आरोप में मुखिया पति पंकज कुमार ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सेंटर के एक प्रवासी के आवेदन पर हरिपुर कृष्ण पंचायत की मुखिया अर्चना कुमारी के पति पंकज कुमार ठाकुर पर एफआइआर हुई है। मुखिया पति पर जाति सूचक शब्द कहने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
और वही सकरा में एनएच 28 को मारकन चौक पर जाम कर हंगामा प्रदर्शन करने के मामले में गुरुवार को सकरा थाना में उप मुखिया समेत आधे दर्जन प्रवासियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
सकरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!