Bihar

मुजफ्फरपुर में फिर मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 46 लोग हुए संक्रमण का शिकार

Share

 

मुजफ्फरपुर में लगातार कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. बीते कई दिनों तक लगातार मरीज मिलने के आंकड़े में इजाफा जारी है. अब गुरुवार को  फिर 3 और मरीजों के पॉजिटिव होने के बाद 46 पहुंच गया, प्रवासी मजदूरों के आने से लगातार आंकड़े में इजाफा जारी है.

गुरुवार को जो 3 मामले सामने आए हैं उसमें से एक मुशहरी से संबंधित हैं. जिसकी उम्र 30 वर्ष है जो उत्तर प्रदेश के नोएडा से आया था. वहीं, दूसरा मामला सकरा से संबंधित है जिसकी उम्र 65 वर्ष है, जो दिल्ली से आया था.

 

वहीं तीसरा मामला भी सकरा से ही संबंधित है. उसकी उम्र 36 वर्ष है. यह शख्स मुंबई से आया था.

 

सभी अपने-अपने प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर में है. सभी के क्लोज कांटेक्ट निकाली जा रही है. इन्हें कॉमेडियन सेंटर में आइसोलेशन के लिए शिफ्ट किया जा रहा है. जहां इनका समुचित चिकित्सा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इलाज होगा.

 

आपको बता दें कि जिले में अभी तक 24 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती है इस प्रकार अब कुल 22 एक्टिव केस जिले में है.


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!