सकरा में किराना दुकान से लाखों की चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रूपनपट्टी चौक के पास बुधवार की देर रात चोरों ने किराना दुकान का ताला तोड़कर लगभग लाखो की सामान 90 बोरी चावल, 18 बोरी मैदा, 10 बोरी चोकर , 10 बोरी दाना इत्यादी की चोरी कर ली। दुकानदार रूपनपट्टी मथुरापुर गांव निवासी सुबोध ठाकुर ने बताया कि देर शाम 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गये थे।फिर सुबह दुकान जब खोलने आये तो दुकान का ताला टूटा देखा तो होश उड़ गया। वहीं दुकान के अंदर से लगभग लाखो का समान गायब था। वहीं सकरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।