Muzaffarpur

Muzaffarpur Viral Video-मां की मौत हो चुकी थी, बच्चा कफन को चादर समझकर खेलता रहा… इस उम्मीद में कि मां अभी उठ जाएगी

Share

मुजफ्फरपुर का एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो आपको भी झकझोर कर देगा इस वीडियो में ढाई साल का एक बच्चा अपनी मां के शव को ढकने वाली चादर से इस उम्मीद के साथ खेल रहा है कि मां सो रही है और अभी उठ जाएगी लेकिन उस मासूम को क्या पता कि उसकी मां लंबा सफर और भूख प्यास की शिद्दत को बर्दाश्त ना कर पाई और इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है!

 

यह महिला गुजरात से लौटी थी रविवार को वह ट्रेन में सवार हुई खाना-पीना नहीं मिलने के कारण उसकी हालत ट्रेन में ही बिगड़ चुकी थी सोमवार को ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंचती उससे पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी ! महिला के शव को जब प्लेटफार्म पर रखा गया तब उसका ढाई साल का बच्चा उसके करीब पहुंचा और वह मां केशव को ढकने वाली चादर से खेलने लगा इस उम्मीद के साथ कि वह अपनी मां को उठा लेगा लेकिन उस मासूम को क्या पता है कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है मुजफ्फरनगर स्टेशन पर सोमवार को ही 4 साल के इरशाद की भी मौत हो चुकी है उसके पिता ने बताया कि उमस गर्मी और खाना पीना नहीं मिलने के कारण बच्चे की मौत हो गई थी


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!