Muzaffarpur Viral Video-मां की मौत हो चुकी थी, बच्चा कफन को चादर समझकर खेलता रहा… इस उम्मीद में कि मां अभी उठ जाएगी
मुजफ्फरपुर का एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो आपको भी झकझोर कर देगा इस वीडियो में ढाई साल का एक बच्चा अपनी मां के शव को ढकने वाली चादर से इस उम्मीद के साथ खेल रहा है कि मां सो रही है और अभी उठ जाएगी लेकिन उस मासूम को क्या पता कि उसकी मां लंबा सफर और भूख प्यास की शिद्दत को बर्दाश्त ना कर पाई और इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है!
छोटे बच्चे को नहीं मालूम कि जिस चादर के साथ वह खेल रहा है वह हमेशा के लिए मौत की गहरी नींद सो चुकी माँ का कफ़न है। 4 दिन ट्रेन में भूखे-प्यासे रहने के कारण इस माँ की मौत हो गयी। ट्रेनों में हुई इन मौतों का ज़िम्मेवार कौन? विपक्ष से कड़े सवाल पूछे जाने चाहिए कि नहीं?? pic.twitter.com/pdiaHuS9vf
— Sanjay Yadav (@sanjuydv) May 27, 2020
यह महिला गुजरात से लौटी थी रविवार को वह ट्रेन में सवार हुई खाना-पीना नहीं मिलने के कारण उसकी हालत ट्रेन में ही बिगड़ चुकी थी सोमवार को ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंचती उससे पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी ! महिला के शव को जब प्लेटफार्म पर रखा गया तब उसका ढाई साल का बच्चा उसके करीब पहुंचा और वह मां केशव को ढकने वाली चादर से खेलने लगा इस उम्मीद के साथ कि वह अपनी मां को उठा लेगा लेकिन उस मासूम को क्या पता है कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है मुजफ्फरनगर स्टेशन पर सोमवार को ही 4 साल के इरशाद की भी मौत हो चुकी है उसके पिता ने बताया कि उमस गर्मी और खाना पीना नहीं मिलने के कारण बच्चे की मौत हो गई थी