Bihar

एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, बिहार में मृतकों की संख्या 15 हुई…

Share

बिहार के जहानाबाद जिले के कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 15 हो गई। वहीं सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3010 पहुंच गई है।

बिहार में कोरोना से 15 मौत
बेगूसराय में एक, खगड़िया में 2, मुंगेर में 1, नालंदा में 1, पटना में 2, पूर्वी चंपारण में 1, रोहतास में 1, सारण में 1, सीतामढ़ी में 1, सीवान में 1, जहानाबाद में 1 और वैशाली में 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

अबतक 800 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए 
बिहार में अबतक 800 मरीज स्वस्थ होकर अपने- अपने घरों में लौट चुके हैं। स्वास्थ्य होने के बाद मरीजों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए निर्देश दिया जा रहा है। उन्हें दोबारा कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा अधिक होता है, इसलिए उन्हें सावधान रहने, किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने पर नजदीकी अस्पताल को सूचना देने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जानकारी के अनुसार बिहार में अभी 2077 कोरोना के एक्टिव मरीज है। इनका इलाज राज्य के अस्पतालों में किया जा रहा है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!