सकरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
मुज़फ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने मंगलवार को कई कांडों के फरार शराब तस्कर नीरज राय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए जब छापेमारी की तब बाइक से भागने लगा। पुलिस ने भी पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। सकरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि शराब तस्कर नीरज को गिरफ्तार करने के लिए कई महीने से पुलिस सुराग लगा रही थी। शराब तस्कर से पूछताछ के बाद जेल भेजा जायेगा।