पटना/मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित, हिमांशु राज बिहार टॉपर, 96.20 फीसदी यानी कुल 481 अंक मिले

Share

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड ) की मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे जारी कर दिया गया. परीक्षा का परिणाम बिहार बोर्ड के वेबसाइट http://onlinebseb.in और http://biharboardonline.com पर जारी किया गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा की. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर उपस्थित थे.

इस बार हिमांशु राज ने कुल 481 यानी 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. हिमांशु राज का रौल कोड 74084 और रौल नंबर 2000479 है. मैट्रिक की परीक्षा में कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक परीक्षा में कुल 12,04,030 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 80.59 फीसदी है.

मालूम हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में लगाये गये लॉकडाउन के कारण इस बार मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी किया गया है. मालूम हो कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में टॉपर विद्यार्थियों का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू संबंधित विषय के विशेषज्ञों द्वारा वीडियो कॉलिंग / वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये किया गया.

परीक्षा का आयोजन 17 से 24 फरवरी, 2020

कुल परीक्षा केंद्र 1,368

छात्राएं 7,64,858

छात्र 7,29,213

कुल 14,94,071

Input-Prabhat khaber

 


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!