Bihar Board 10th Result 2020: जारी हुआ परिणाम, इन तीन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं नतीजे
Bihar Board 10th Result 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दसवीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा द्वारा दोपहर 12:30 बजे घोषित किए गए हैं। कुछ ही देर में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो जाएगी। बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in, Bsebresult.online है। इसके अलावा बोर्ड अन्य वेबसाइट पर भी परिणाम का लिंक सक्रिय करता है। लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणामों की जांच करें। इस साल मैट्रिक की परीक्षा विभिन्न केंद्रों में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित हुईं। परीक्षा में लगभग 16 लाख छात्र शामिल हुए हैं। वहींं 12वीं परीक्षा में इस साल लगभग 12.5 लाख छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे।
ऐसे देखें अपना परिणाम
छात्र ध्यान दें कि बिहार बोर्ड के परिणाम छात्र वेबसाइट biharboard.ac.in, bsebssresult.com और biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं।