Bihar Board 10th Result 2020 : आज आएगा बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले परिणाम
पटना : बिहार बोर्ड के 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 10वीं का रिजल्ट आज (मंगलवार) दोपहर 12.30 बजे घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा करेंगे। शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई थी।
पिछले हफ्ते से यह चर्चा जोरों पर थी कि परिणाम किसी भी दिन आ सकते हैं, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं हुए थे। अब आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी दी गई है कि रिजल्ट आज 12.30 पर घोषित होंगे।
कोरोना वायरस महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा, इसलिए परिणाम जारी करते वक्त किसी तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की जाएगी। बिहार बोर्ड के कार्यालय में ही परिणाम जारी किए जाएंगे।
कितने छात्र हुए शामिल
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस साल 15.29 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा परिणाम पिछले साल से बेहतर होंगे। पिछले साल, 16.35 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे और करीब 80.73 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी।
इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
biharboardonline.com
onlinebseb.in
biharboardonline.bihar.gov.in
bsebssresult.com
bsebinteredu.in
examresults.net
results.gov.in
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आधिकारिक वेबसाइट ‘Bihar Board Matric Results 2020’ पर जाएं।
अब रोल नंबर सबमिट करें।
रोल नंबर डालते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।