ईद सामाजिक समानता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है – रौशन कुमार
ईद का त्यौहार संपूर्ण देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया वही अखिल भारतीय स्वामीनाथन आयोग समिति बिहार के प्रभारी रोशन कुमार ने सकरा विधानसभा क्षेत्र के किसानों से मुलाकात कर लोगों को ईद की बधाई दी किसानों की समस्याओं को जाना बिहार प्रदेश प्रभारी रोशन कुमार ने कहा
यह त्यौहार सामाजिक समानता राष्ट्रीय एकता और अखंडता और विनता में एकता का साक्षात प्रति है रोशन ने ईद के इस पावन पवित्र पर्व पर बुराई के परित्याग कर अच्छाई को ग्रहण करने का संकल्प दिल आया साथ ही कहा ऐसा कोई भी कार्य नहीं करे जो दूसरे को ठेस पहुंचे हम सब एक दूसरे के सुख दुख में भागीदार देंगे एवं मोहब्बत के संदेश घर घर पहुंचाएंगे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को विकसित करेंगे इसी में हमारा समाज का और देश का व्यापक हित निहित है मौके पर धर्मेंद्र कुमार अनिल कुमार सुनील कुमार रमेश कुमार मौके पर उपस्थित थे!