Bihar Board 10th Result 2020: कल biharoardonline.bihar.gov.in पर जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट..
मैट्रिक के छात्रों का इंतजार जारी अब खत्म होनेवाला है। बिहार बोर्ड कल यानि मंगलवार को दोपहर बाद 12 बजकर 30 मिनट पर मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेगा। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मंगलवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा कल biharboard के मैट्रिक परीक्षआ का रिजल्ट जारी करेंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कल दिनांक 26.05.2020 को अपराह्न 12:30 बजे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी।
#BSEB #BiharSchoolExaminationBoard pic.twitter.com/OVWAeb6rWj
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) May 25, 2020
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री जी, शिक्षा विभाग, श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर श्री आर०के० महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे।परीक्षाफल को समिति के वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर देखा जा सकता है।
इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्सhttp://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर जारी करेगा। एेसे में सलाह दी जाती है कि स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें।