ब्रेकिंग: मुजफ्फरपुर में फिर आज मिले 5 कोरोना मरीज जिले का आंकड़ा हुआ 39….
मुजफ्फरपुर जिले में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है।बीते कई दिनों तक लगातार मरीज मिलने के बाद 34 मरीजों तक पहुंचा था आंकड़ा अब आज फिर 5 और मरीजों के पॉजिटिव होने के बाद 39पहुंच गया है,
छह नए मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि जिलाा जनसंपर्क अधिकारी कमलेश सिंह द्वारा की गई है। 02 अहियापुर (मुशहरी), 01 पारू ,01 सरैया, और 01 टीएमएच का स्टाफ। कुल 05 पॉजिटिव पाए गए है।
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना का आंकड़ा 2500 से भी ज्यादा हो चुका है। वहीं बाहर से प्रवासियों का स्पेशल ट्रेनों से आना लगातार जारी है।।