ब्रेकिंग:बिहार में कोरोना से 13वी मौत। ढाई हजार के करीब पहुंचा मरीजो का आंकड़ा…
बिहार में कोरोना का लगताार कई दिनों से मरीजों को अांकड़ा सैकड़ा पार कर रहा है। आज भी अभी तक 83 नए मामले मिल चुके हैं। साथ ही सिवान के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। इसके पहले शनिवार को भी 228 नए मामले मिले थे।
आज पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती सिवान के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। स्थानीय जांच (ट्रू नेट जांच) में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। हालांकि, पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट (RMRI) में उसकी जांच रिपोर्ट लंबित है। वह पहले से अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था।
आज के दिन सिवान के एक मरीज की मौत के एक दिन पहले शनिवार को भी पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती सारण के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई थी। इसके साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा 13 हो गया है।
इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर ढ़ाई हजार के करीब यानी 2477 हो गई है.र को स्वास्थ्य विभाग से मिले पहले अपडेट के अनुसार कटिहार में 35, रोहतास के 1, कैमूर में 3, जहानाबाद में 1, अरवल में 1, नवादा में 1 औरंगाबाद में 2, नालंदा में 2,गोपालगंज में 3, मुंगेर में 6, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 2, मधुबनी में 3, खगड़िया में 2, बांका में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.