Bihar

सावधान: फेक वेबसाइट पर दिखाया जा रहा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट.

Share

आज सुबह से बिहार के वेबपोर्टल NNB LIVE BIHAR के पास कई फाॅलोअरों के फोन व मैसेज आ रहे रहे हैै की बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, इस खबर के मिलने पर हम भी चौंक उठे क्योंकि बिहार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

जब समस्तीपुर शहर के वेबपोर्टल वाले इसकी सत्यता जाँचने वेबसाईट पर पहुँचे तो पता चला कि यह किसी असमाजिक तत्व वाले व्यक्ति की कारस्तानी है, एक फेक वेबसाइट बना कर उसपे विद्यार्थियों को रिजल्ट दिखाने के बहाने वह पैसा कमाने और छात्रों का पर्सनल डाटा निकालने की कोशिश कर रहा है।

इसलिये NNB LIVE BIHAR बेवपोर्टल आपसे अनुरोध कर रहा है कि ऐसे किसी भी वेबसाईट पर अपनी जानकारी ना
डाले, रिजल्ट आने पर विद्यार्थी बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर देख पायेंगे, हम एक बार फिर कहना चाहते है कि रिजल्ट आने की अभी कोई अधिकारिक घोषणा बिहार बोर्ड की तरफ से नहीं की गयी है।

हालाँकि इस वेबसाइट पर नीचे काफी छोटे अक्षरों में यह लिखा है कि यह वेबसाइट ऑफिशियल नहीं है लेकिन उत्साह वश कई विद्यार्थी इसे असली रिजल्ट भी मान बैठे है।


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!