मुजफ्फरपुर: पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव,फैली सनसनी….
मुजफ्फरपुर जिले में नेउरा चौक के करीब विश्वकर्मा चौक स्थित लीची बगीचा में आज सुबह एक युवक और युवती का ला’श फन्दे से लटकते हुए पाया गया आज सुबह किसी ग्रामीण ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुट गई है स्थानीय ग्रामीण बताया कि युवक और युवती गांव के निवासी है मामला प्रेम लगाव का है जिसमें दोनों की ह’त्या करने के बाद उनकी शव को लीची बगीचे में फंदे से लटका दिया गया है
वही दोनो प्रेमी जोड़े की पहचान छोटू और पूजा के रूप में हुई लड़की की शादी दूसरी जगह लगना पसंद नहीं था दोनों ने पेड़ से फंदा लगाकर की आत्महत्या वही नजदीकी मीनापुर पुलिस छान-बिन कर रहे है।