मुजफ्फरपुर:सकरा में मास्क सैनेटाइजर वितरण करने के दौरान महिला वार्ड सदस्या की पिटाई, पहुंचे अस्पताल
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड की हरिपुर कृष्ण पंचायत के वार्ड 14 में मास्क और सैनेटाइजर वितरण के दौरान गुरुवार शाम वार्ड सदस्या की पिटाई कर दी। पिटाई से जख्मी वार्ड सदस्या माला देवी को परिजनों ने सकरा रेफरल अस्पताल में इलाज कराया है। वार्ड सदस्या को बचाने पहुंचे गनौर दास को भी चोट आयी। इसका भी इलाज किया गया।
मास्क और सैनेटाइजर वितरण रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से नाराज होकर मारपीट की। वितरण रजिस्टर को फाड़ दिया है। इसकी शिकायत सकरा थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए वार्ड सदस्या ने किया है।