मुजफ्फरपुर में फिर आज मिला 3 कोरोना पॉजिटिव ,जिले का आंकड़ा पहुंचा 34….
मुजफ्फरपुर जिले में लगातार कोरोनावायरस का कहर जारी है।बीते कई दिनों तक लगातार तीन मरीज मिलने के बाद 31 मरीजों तक पहुंचा आंकड़ा अब आज फिर 3 और मरीजों के पॉजिटिव होने के बाद 34 पहुंच गया।
कोरोना के ये पॉजिटिव मरीज में से एक कांटी प्रखंड के जबकि दो बोचहां का बताया गया है।तीनों मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि SKMCH अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही द्वारा की गई है।।
गौरतलब है कि बिहार में लगातार कोरोना का आंकड़ा 1900 से भी ज्यादा हो चुका है। वहीं बाहर से प्रवासियों का स्पेशल ट्रेनों से आना लगातार जारी है।
वहीं ज़िले में अब तक कोविड-19 के 12 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, कुल एक्टिव केसों की संख्या 22 है ।