फूड डिलीवरी सेक्टर में उतरा अमेजन, कंज्यूमर बुक करा सकेंगे ऑर्डर,Amozon Food Delivery
मुंबई : ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने अब फूड डिलीवरी सेवा क्षेत्र में कदम रख दिया है। अमेजन ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि वह भारत में सबसे पहले बेंगलुरु में अपना कामकाज शुरू करने वाला है। स्थानीय रेस्टोरेंट और क्लाउड किचन से भोजन ऑर्डर करने के लिए उपभोक्ताओं को अनुमति दी जाएगी।
अमेजन के एक प्रतिनिधि ने बताया कि अमेजान उपभोक्ताओं की मांग के मुताबिक उन्हें शॉपिंग की एक्सपीरियंस के साथ भोजन का लुत्फ उठाने का भी मौका देना चाहता है। लॉकडाउन के कारण केवल घरों तक सीमित रह रहे लोगों के लिए एक अच्छा मौका है। प्रमुख रेस्टोरेंट्स से अमेजन फूड डिलीवरी करेगा और इसके लिए ‘हाइजिन सर्टिफिकेशन बार’ स्थापित किया गया है। वर्तमान में बेंगलुरू तक ही सीमित अपनी सेवाएं धीरे-धीरे सभी शहरों में विस्तारित की जाएंगी।
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है। ऑनलाइन कंपनियों की सेवाओं पर लगी पाबंदियों में ढील देने के सरकार के हाल के फैसले के मद्देनजर अमेजन ने यह ताजा निर्णय लिया है। कोरोना वायरस महामारी के असर से स्विगी ने अपने 1100 कर्मचारियों को हट दिया है, जबकि क्लाउड्स किचेन सोमवार को व्यापार से हटने का फैसला कर चुका है।