मुजफ्फरपुर-सकरा थाना परिसर में मुमताज महल नाम लिखे जाने की खबर मिलते ही देखने पहुंचे एसएसपी, जतायी आपत्ति
मुजफ्फरपुर: एसएसपी जयकांत, सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों ने बुधवार की रात सकरा थाना परिसर में एक कमरे को मुमताज महल नाम लिखे होने की जानकारी मिलते ही देखने पहुंचे। मुमताज महल कमरे को देखने के बाद एसएसपी ने इस तरह से थाना परिसर में लिखे जाने पर आपत्ति जताते हुए गलत बताया। स मुमताज महल कमरे का निर्माण पूर्व के एक थानाध्यक्ष मो. इस्लाम ने कराने के बाद मुमताज महल नाम लिखवाया था।
वहीं एक जगह मुहशीन मंच भी लिखवाया था। जिसको लेकर काफी चर्चा में आये थे और बाद में इन आरोप में निलंबित कर दिए गये थे। मुमताज महल और मुहशीन मंच निर्माण के बाद थानाध्यक्ष मो. इस्लाम ने थाना परिसर में अष्टयाम का आयोजन कराया था और खुद यजमान भी बने थे। लेकिन उनके जाने के बाद भी वह कमरा वैसे ही है।
Input:- live hindustan