मुजफ्फरपुर- सकरा मे सीएसपी से रुपये लेकर भागने का आरोप….
Muzaffarpur-सकरा थाना क्षेत्र के हरपुरकृष्ण गांव स्थित एक सीएसपी से गुरुवार को बैग में रखे 40 हजार रुपये छीन लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी सूचना सकरा पुलिस को दी गई। मौके पर सकरा पुलिस सीएसपी केन्द्र पर पहुंची और संचालक से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर एक पड़ोसी युवक को हिरासत में लेकर थाना लौट गई।
सीएसपी संचालक प्रशांत कुमार ने बताया कि सीएसपी केन्द्र में घटना के दौरान पुत्र बैठा था और वह भोजन करने चला गया था। तभी पड़ोस के युवक ने रुपये से भरा बैग छीन लिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने रुपये वापस कर दिए। पुलिस हिरासत में लिया गया युवक मानसिक तौर से बीमार बताया जाता है। सकरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सीएसपी से रुपये रखे बैग लूटकर भागने का मामला गलत था। दोनों के बीच जमीन विवाद चल रहा है इसी को लेकर गलत आरोप लगाया गया था।