मुजफ्फरपुर: सकरा में सुरक्षा कीट के लिए सेंटर प्रभारी को बनाया बंधक
Muzaffarpur-सकरा प्रखंड के सुस्ता मेला परिसर के पास स्थित सुस्ता महमदपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों ने गुरुवार शाम जमकर हंगामा किया। हंगामा करते हुए प्रवासी श्रमिकों ने सेंटर प्रभारी सह प्रधानाध्यापक सुमंत कुमार को बंधक बना लिया।
आक्रोशित प्रवासी सुरक्षा कीट के माध्यम से कपड़ा, बाल्टी, मग, बर्त्तन, साबुन, सर्फ, सैम्पू, मच्छरदानी आदि की मांग कर रहे थे। प्रवासियों ने बताया कि चार पाच दिनों से सेंटर पर क्वारंटाइन में रह रहे हैं लेकिन अबतक सरकार की घोषणा के अनुसार सुरक्षा कीट नहीं दिया गया है। सेंटर प्रभारी सुमंत कुमार ने बताया कि सुरक्षा कीट प्रवासियों को प्रखंड प्रशासन की ओर से देना है जो नहीं मिला है। सेंटर पर 16 प्रवासी हैं। डीसीएलआर पूर्वी ने सेंटर निरीक्षण के बाद सुरक्षा कीट शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश सकरा सीओ को दिया। शाम तक जब प्रवासियों को कीट नहीं मिला तो आक्रोशित होकर हंगामा किया और बंधक बना लिया है। सकरा सीओ पंकज कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है स्वयं सुरक्षा कीट लेकर सेंटर पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।