मुजफ्फरपुर में 2 पक्षों में मारपीट में युवक की हत्या,धक्का लगने के विवाद को ले कर मारपीट, गोलीबारी, आधा दर्जन घायल…
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दोनमा गांव निवासी राजू साह के साले 23 वर्षीये धमेन्द्र कुमार की आपसी विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।वहीं घटना को लेकर स्थानीय सकरा थाना में पन्द्रह नामजद सहित दस अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करवाई गई है।
वहीं घटना की सुचना मिलते ही एसएसपी जयंतकांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ,सकरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है।वही मृतक के परिजनों ने सकरा रेफरल अस्पताल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम ले जाने से रोक दिया और जमकर हंगामा कर रहे है।
वही घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों ओर से जमकर मारपीट एंव गोलीबारी भी हुई है।इस संबध में मृतक के बहनोई के भाई उमेश गुप्ता ने प्राथमिक दर्ज करवाया है। जिसमें उन्होंने कहा कि बीते दिन दोपहर में मोटर साईकिल से धक्का मारने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था।।
वहीं आज दोपहर में जब उक्त मोटरसाइकिल धक्का विवाद में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा और हल्की हाथापाई हुई लेकिन तो युवक भागने में सफल रहा।वहीं थोड़ी देर बाद युवक ने अपने साथ दर्जनों की संख्या में लाठी, डंडा, और रॉड से लैस लोगों को लेकर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी जिसमें समस्तीपुर जिले के मस थाना के दूधपूरा निवासी ओम प्रकाश शाह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गई।।
वही बीच बचाव करने आए तकरीबन आधा दर्जन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।।
दोनो पक्षो की ओर से हुई गोलीबारी
घटना के संबध में सकरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बतया कि दोनों पक्षों में मारपीट एंव गोलीबारी में एक युवक का मौत हो गई जबकि कई घायल हो गये है। वहीं पन्द्रह नामजद एंव दस अज्ञात पर थाने में प्राथमिक दर्ज करवाई गई है।
वहीं बताया हा रहा है कि मृतक धर्मेंद्र कुमार दुसरे राज्य में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था व लॉक डाउन में अपने बहन यहां आया था।